मित्रो,
यह हमारे लिए बेहद हर्ष का विषय है कि डॉ. विजयमोहन सिंह स्मृति युवा कथा पुरस्कार 2018 चर्चित युवा कथाकार डॉ. प्रवीण कुमार को दिया जा रहा है। इस कथा पुरस्कार का निर्णय तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया है। निर्णायक मंडल में सर्वश्री प्रो. पुरुषोत्तम अग्रवाल, ओम थानवी तथा राजेन्द्र धडोपकर शामिल थे। डॉ. प्रवीण कुमार को यह कथा पुरस्कार डॉ. विजयमोहन सिंह स्मृति ट्रस्ट की ओर से 23 मार्च 2018 को भोपाल में पुरस्कार समारोह आयोजित कर प्रदान किया जाएगा। ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती आशालता सिंह, बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी श्री वर्तुल सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह तथा ट्रस्ट के सचिव डॉ. अविचल गौतम ने युवा कथाकार डॉ. प्रवीण कुमार को इस पुरस्कार के लिए बधाई दी। डॉ. प्रवीण कुमार के रचनात्मक भविष्य की शुभकामनाओं के साथ निर्णायक मंडल का बहुत आभार...
विजय मोहन जी की याद में विडियो को देखने के लिए यंहा क्लिक करें|